Mahoba Bank Cashier Viral Video: महोबा: हम अपने वित्तीय कामकाज के लिए हर दिन बैंक जाते हैं। हम पूरे विश्वास के साथ बैंकों में अपनी गाढ़ी कमाई जमा करते हैं। यह भरोसा न सिर्फ बैंक पर होता है, बल्कि बैंक के कर्मचारियों पर भी होता है। लेकिन तब क्या, जब वही कर्मचारी आपका भरोसा तोड़ दें? तब क्या होगा, जब वही शख्स आपके साथ धोखाधड़ी को अंजाम देने लगे, जिस पर आपने विश्वास किया है?
दरअसल, उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के एक बैंक में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक में कैशियर के तौर पर तैनात मोहित खरे ने बैंकों के प्रति आम ग्राहकों के भरोसे को तोड़ने का काम किया है। हालांकि, उसकी पूरी करतूत बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
क्या है पूरा मामला?
Mahoba Bank Cashier Viral Video: दरअसल, महोबा के डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक में कैशियर मोहित खरे ने गबन के मकसद से गिनती के दौरान एक ग्राहक के नोट चुरा लिए और फिर गड्डी में नोट कम होने की बात कह दी। जब सीसीटीवी फुटेज से सच्चाई सामने आई, तो कैशियर को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया। वहीं, बैंक प्रबंधक ने आरोपी कैशियर के टर्मिनेशन के लिए हेडक्वार्टर को रिपोर्ट भेज दी है। नीचे दिए गए लिंक पर देखें पूरा वीडियो।
यूपी –
जिला महोबा के डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव बैंक में कैशियर मोहित खरे ने एक ग्राहक के नोट चुरा लिए और फिर गड्डी में नोट कम होने बता दिए। CCTV से सच्चाई सामने आई। कैशियर सस्पेंड हुआ। टर्मिनेशन के लिए हेडक्वार्टर को रिपोर्ट भेजी जा रही है। pic.twitter.com/J8vS0OJnOC— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) December 18, 2025