छुट्टी की एक एप्लीकेशन सोशल मीडिया पर खूब हो रही है वायरल..
छुट्टी की एक एप्लीकेशन सोशल मीडिया पर खूब हो रही है वायरल..
जबलपुर में छुट्टी की एक एप्लीकेशन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है छुट्टी की इस एप्लीकेशन में छुट्टी लेने के लिए एक खास कारण लिखा गया है. मामला जबलपुर का है और रेलवे से जुड़ा है. पश्चिम रेलवे में इलेक्ट्रिकल विभाग में पदस्थ रुपेश बी महाराव नाम के एक कर्मचारी ने 28 अप्रैल की छुट्टी के लिए एक आवेदन दिया था. जिसमें रुपेश ने लिखा कि वो ये जानना चाहता है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा. इस लिए उसे छुट्टी चाहिए. कुल मिलाकर बाहुबली फिल्म देखने के लिए रूपेश ने छुट्टी ली थी. अब उसकी छुट्टी की ये एप्लीकेशन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. दरअसल रूपेश बाहुबली फिल्म देखना चाहता था. और उसने एप्लीकेशन में कारण भी यही लिखा. अधिकारियों ने इसे पर्सनल रीजन मानते हुए छुट्टी सेंक्शन भी की.

Facebook



