गैंगरेप पर PHQ में समीक्षा बैठक, ASP-CSP पर लग गया यौन शोषण का आरोप

गैंगरेप पर PHQ में समीक्षा बैठक, ASP-CSP पर लग गया यौन शोषण का आरोप

गैंगरेप पर PHQ में समीक्षा बैठक, ASP-CSP पर लग गया यौन शोषण का आरोप
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: November 22, 2017 4:46 am IST

भोपाल। पुलिस मुख्यालय में हुई समीक्षा बैठक के दौरान अंदर और बाहर दोनों जगह तनाव की स्थिति रही. समीक्षा बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों को जमकर फटकार लगाई. तो समीक्षा बैठक के हॉल के बाहर दो महिला पीड़ितों ने पुलिस की नाक में दम कर दिया। देखिए ये रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें- प्रदेश में बढ़ते महिला अपराधों को लेकर सीएम ने लगाई अधिकारियों को फटकार

 ⁠

ये भी पढ़ें-शीत सत्र में ट्रिपल तलाक को खत्म करने के लिए विधेयक लायेगी मोदी सरकार

भोपाल में गैंगरेप की कई वारदात के बाद मध्य प्रदेश पुलिस को कसने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को PHQ में समीक्षा बैठक की.. जिसमें CM और गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने अफसरों को जमकर फटकार लगाई. करीब दो घंटे तक समीक्षा बैठक में बढ़ते अपराध पर चर्चा और और तमाम निर्देशों के बाद सीएम मीडिया से भी रूबरू हुए.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय जांच दल ने किसानों से जाना सूखे का कारण

उन्होंने बताया कि महिला अपराध, गैंगरेप जैसी घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं. सड़क पर पेट्रोलिंग, लाइट के इंतजाम, बसों में कैमरों के साथ महिला कंडक्टर, हॉस्टल्स और कॉलेजों में महिला केयरटेकर की व्यवस्था और पुलिस को रिस्पॉन्स में सुधार लाने समेत कई जरूरी निर्देश दिए गए हैं. सीएम ने नशे को भी बड़ी चुनौती बताया।

ये भी पढ़ें- नागरिक आपूर्ति निगम घोटाले के इन आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

एक तरफ PHQ के कॉन्फ्रेंस हॉल में बैठक चल रही थी. तो वहीं इसके बाहर दो महिलाओं ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था. PHQ के एक ASP पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली यहीं पर पदस्थ महिला आरक्षक सीएम से मिलकर अपनी समस्या बताना चाहती थी.

लेकिन पुलिस ने उसे नजरबंद कर दिया.. वहीं एक और महिला भी महिला थाने में रिपोर्ट न लिखे जाने के बाद PHQ पहुंची थी. महिला ने CID में पदस्थ CSP पवन मिश्रा पर 12 साल से शोषण करने के आरोप लगाए हैं. इसे भी सीएम से नहीं मिलने दिया गया. 

ये भी पढ़ें- डॉल्फिन घोटाला मामले में आज पेश होगा चालान

महिला मीडिया से बात करते वक्त भावुक होकर रोने लगी. हालात ये बन गए कि पुलिसकर्मियों ने इंट्रेंस गेट ही बंद कर दिया. गृह मंत्री ने जहां दोनों महिलाओं से मिलकर उनकी समस्या सुनने की बात कही है. तो अधिकारी आरक्षक की शिकायत के मामले में जांच पूरी होने की बात कह रहे हैं।

ये भी पढ़ें-गूगल ने डूडल बना कर इस भारतीय महिला को किया गौरवान्वित

समीक्षा बैठक में सीएम ने भावांतर योजना पर किसानों के हंगामे और हिंसक प्रदर्शन पर भी नाराजगी जताई है. कैमरे के सामने जिम्मेदारों ने नहीं माना कि इंटेलीजेंस फैलियर हो रहा है. लेकिन प्रदेशभर में हो रहे उग्र प्रदर्शनों और हिंसक घटनाओं को रोकने के भी निर्देश दिए गए हैं।

 

सत्य विजय सिंह, IBC24 , भोपाल


लेखक के बारे में