बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में एक युवक गिरफ्तार

बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में एक युवक गिरफ्तार

बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में एक युवक गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: January 5, 2021 6:21 am IST

शाहजहांपुर (उप्र), पांच जनवरी (भाषा) शाहजहांपुर जिले में पांच साल की एक बच्ची से कथित दुष्कर्म के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) निपुण अग्रवाल ने मंगलवार को बताया कि जलालाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली पांच वर्षीय एक बच्ची सोमवार शाम में अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी पड़ोस में रहने वाला 18 वर्षीय युवक शिवा उसे बहला-फुसलाकर खेत में ले गया और उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया।

उन्होंने बताया कि आरोपी के चंगुल से छूटकर घर पहुंची बच्ची ने परिजन को पूरी बात बताई, जिसके बाद पुलिस में शिकायत की गयी।

 ⁠

पुलिस ने आरोपी शिवा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, बच्ची को चिकित्सकीय जांच और प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

भाषा सं सलीम स्नेहा

स्नेहा


लेखक के बारे में