आम आदमी पार्टी का अजीब विरोध, लोगों को परोसे मोदी की असफलताओं के व्यंजन
आम आदमी पार्टी का अजीब विरोध, लोगों को परोसे मोदी की असफलताओं के व्यंजन
नरेंद्र मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर बीजेपी द्वारा मनाये जा रहे मोदी फेस्ट के विरोध में आज आम आदमी पार्टी ने भोपाल के बोर्ड ऑफिस चैराहे पर मोदी सरकार की असफलताओ के व्यंजन परोसकर प्रदर्शन किया ! आम आदमी पार्टी का आरोप है की मोदी सरकार के तीन साल असफलताओ के साल है ! ऐसे में बीजेपी द्वारा जश्न मनाये जाने का विरोध आम आदमी पार्टी करती है ! आम आदमी पार्टी ने मोदी सरकार में केवल झूठे आश्वासन का आरोप लगाते हुए वयंजनो के नाम असफलताओ के नाम पर रखकर बर्तन बजाकर प्रदर्शन किया !इस दौरान आम आदमी पार्टी ने जुमा दही बड़ा , रोजगार का फटा पनीर , भ्र्ष्टाचार की मिलावटी नान , जैसे वयंजन के नाम रखे।

Facebook



