आम आदमी पार्टी का अजीब विरोध, लोगों को परोसे मोदी की असफलताओं के व्यंजन

आम आदमी पार्टी का अजीब विरोध, लोगों को परोसे मोदी की असफलताओं के व्यंजन

आम आदमी पार्टी का अजीब विरोध, लोगों को परोसे मोदी की असफलताओं के व्यंजन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: May 28, 2017 12:24 pm IST

 

नरेंद्र मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर बीजेपी द्वारा मनाये जा रहे मोदी फेस्ट के विरोध में आज आम आदमी पार्टी ने भोपाल के बोर्ड ऑफिस चैराहे पर मोदी सरकार की असफलताओ के व्यंजन परोसकर प्रदर्शन किया ! आम आदमी पार्टी का आरोप है की मोदी सरकार के तीन साल असफलताओ के साल है ! ऐसे में बीजेपी द्वारा जश्न मनाये जाने का विरोध आम आदमी पार्टी करती है ! आम आदमी पार्टी ने मोदी सरकार में केवल झूठे आश्वासन का आरोप लगाते हुए वयंजनो के नाम असफलताओ के नाम पर रखकर बर्तन बजाकर प्रदर्शन किया !इस दौरान आम आदमी पार्टी ने जुमा दही बड़ा , रोजगार का फटा पनीर , भ्र्ष्टाचार की मिलावटी नान , जैसे वयंजन के नाम रखे।

 ⁠

लेखक के बारे में