आमिर खान की बेटी ईरा खान अवसाद में

आमिर खान की बेटी ईरा खान अवसाद में

आमिर खान की बेटी ईरा खान अवसाद में
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: October 11, 2020 11:52 am IST

मुंबई, 11 अक्टूबर (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के बेटी ईरा खान ने बताया है कि वह चिकित्सकीय रूप से अवसाद में हैं।

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए ईरा ने कहा कि यह मानसिक स्वास्थ्य पर ‘बातचीत शुरू करने’ का समय है।

थिएटर निर्देशिका ने कहा, ‘ मैं चार साल से अवसाद में हूं। मैं डॉक्टर के पास गई थी और मैं चिकित्सकीय रूप से अवसाद में हूं। मैं अब काफी बेहतर हूं।’

 ⁠

23 वर्षीय ईरा ने एक वीडियो में कहा, ‘ करीब एक साल से मैं मानसिक तनाव के लिए कुछ करना चाहती थी, लेकिन मुझे नहीं मालूम था कि क्या करना है।’

ईरा ने कहा कि उन्होंने इस बारे में लोगों को बताने का फैसला किया है। इससे उन्हें उम्मीद है कि यह लोगों को खुद को ‘थोड़ा बेहतर ढंग से’ समझने और ‘मानसिक बीमारी को बेहतर तरीके से समझने’ में मदद करेगा।

भाषा नोमान नरेश

नरेश


लेखक के बारे में