इन्द्रावती नदी में दो बच्चे डूबे, तीन की बच गई जान
इन्द्रावती नदी में दो बच्चे डूबे, तीन की बच गई जान
जगदलपुर के नए पुल में फिर एक हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया जानकारी के मुताबिक शहर कै इस नए पुल के पास क्रिकेट खेलने के बाद पांच लड़के इंद्रावती नदी में नहाने के लिए गए थे, इनमें से तीन लड़के नदी से सकुशल बाहर आ गए जबकि दो अन्य लड़के नदी के तेज बहाव में फंसने से डूब गए।
यह भी पढ़ें – शिक्षाकर्मियों के प्रमोशन का रास्ता खुला, सरकार ने निकाला फार्मूला
जानकारी मिलने तक लड़कों का कोई भी सुराग नहीं मिल पाया था नदी में डूबे हुए बच्चों को 2 घंटे से अधिक का वक्त हो चुका है। पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बच्चों की ढूंढने का अभियान शुरू कर दिया है। दोनों ही गुमशुदा बच्चे 14 से 15 साल की उम्र के हैं और जगदलपुर के पथरा गुड़ा इलाके के रहने वाले हैं।
नरेश मिश्रा, IBC24

Facebook



