बागपत में पत्‍नी और बेटी की हत्‍या कर थाने पहुंचा आरोपी, गिरफ्तार

बागपत में पत्‍नी और बेटी की हत्‍या कर थाने पहुंचा आरोपी, गिरफ्तार

बागपत में पत्‍नी और बेटी की हत्‍या कर थाने पहुंचा आरोपी, गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: February 8, 2021 9:07 am IST

बागपत (उप्र), आठ फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में बागपत के जिला मुख्‍यालय की कोतवाली क्षेत्र के गायत्रीपुरम मोहल्ले में एक व्यक्ति ने सोमवार को अपनी गर्भवती पत्नी और बेटी की कथित रूप से गला दबाकर हत्या कर दी और वारदात के बाद खुद ही कोतवाली पहुंचकर पुलिस को इसकी जानकारी दी।

इलाके के पुलिस उपाधीक्षक एमएस रावत ने बताया कि बागपत के गायत्रीपुरम मोहल्ला निवासी गुलफाम (30) बाल काटने का कार्य करता है। गुलफाम कैंसर से जूझ रहा है।

उन्‍होंने बताया कि गुलफाम और उसकी पत्नी मुस्कान के बीच सोमवार सुबह किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। विवाद बढ़ा तो गुलफाम ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और इसके बाद दूसरे कमरे में सो रही चार वर्षीय बेटी आयत की भी गला दबाकर हत्या कर दी।

 ⁠

रावत के मुताबिक, वारदात के बाद आरोपी कोतवाली पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी। आरोपी की यह तीसरी पत्‍नी थी।

उपाधीक्षक के अनुसार, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

भाषा सं आनन्‍द नोमान

नोमान


लेखक के बारे में