थाने से चुपचाप बाहर निकल कैब में बैठ फरार हुआ आरोपी

थाने से चुपचाप बाहर निकल कैब में बैठ फरार हुआ आरोपी

थाने से चुपचाप बाहर निकल कैब में बैठ फरार हुआ आरोपी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: October 21, 2020 9:15 am IST

मुम्बई, 21 अक्टूबर (भाषा) मुम्बई में एक किशोर का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार 50 वर्षीय व्यक्ति पुलिस थाने से चुपचार बाहर निकल कैब में बैठ फरार हो गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि घटना नागपाडा पुलिस थाने में मंगलवार को उस समय हुई जब आरोपी को नवी मुम्बई स्थित तलोजा जेल ले जाया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि उसे पुलिस थाने लाया गया था क्योंकि अधिकारियों को मामले से जुड़े कुछ दस्तावेजों की प्रतियां चाहिए थी।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि पुलिस कर्मी जब अपने काम में मसरूफ थे, तब आरोपी चुपचाप थाने से बाहर आया और कैब पकड़कर फरार हो गया। उसकी तलाश जारी है।

अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति ने अपने परिवार से बिछड़े एक किशोर को उसके परिवार से मिलाने का वादा किया था, लेकिन उसने एक कमरे में ले जाकर कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न किया।

अधिकारी ने बताया कि किशोर किसी तरह वहां से भागा और अपने घर पहुंच उसने अपने माता-पिता को घटना की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

भाषा निहारिका नरेश

नरेश


लेखक के बारे में