उत्तर प्रदेश में पुलिस टीम पर हमले के बाद चोरी का आरोपी फरार

उत्तर प्रदेश में पुलिस टीम पर हमले के बाद चोरी का आरोपी फरार

उत्तर प्रदेश में पुलिस टीम पर हमले के बाद चोरी का आरोपी फरार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: October 14, 2020 1:11 pm IST

मुजफ्फरनगर, 14 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के शामली जिले में ग्रामीणों के एक समूह द्वारा सुरक्षाकर्मियों पर हमला किए जाने के बाद पुलिस हिरासत से एक व्यक्ति फरार हो गया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, चोरी के एक मामले में गिरफ्तार सोनू को मंगलवार को हरियाणा पुलिस जिले के रमदा गांव लायी थी ताकि उसके द्वारा कथित रूप से चुराई गई भैंस को बरामद किया जा सके।

हालांकि, पुलिस दल पर स्थानीय लोगों के एक समूह ने हमला कर दिया, जिसके बाद आरोपी पुलिस की गिरफ्त से भाग गया।

 ⁠

पुलिस ने कहा कि इस संबंध में एक मामला दर्ज कर कुछ ग्रामीणों को हिरासत में ले लिया गया है।

उन्होंने कहा कि सोनू का पता लगाने के लिए तलाश जारी है।

भाषा शुभांशि दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में