छात्रा पर बाइक सवार युवकों ने फेंका एसिड, जख्मी
छात्रा पर बाइक सवार युवकों ने फेंका एसिड, जख्मी
रायगढ़। स्कूल जा रही एक 12वीं की छात्रा के चेहरे पर 2 बाइक सवार एसिड फेंक कर फरार हो गए। घटना में लड़की के चेहरे का कुछ हिस्सा गला झुलस गया है। छात्रा को स्थानीय स्तर पर प्रारंभिक उपचार के बाद शनिवार को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया गया। घटना शुक्रवार दोपहर पुसौर ब्लाक के जतरी गांव की बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि पुसौर ब्लॉक के जतरी गांव निवासी 19 वर्षीय छात्रा शुक्रवार दोपहर स्कूल जा रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर दो युवक आए और उसका रास्ता रोक दिया। दोनों ने अपने मुंह पर कपड़े बांधे हुए थे। इनमें से एक युवक ने शीशी निकाली और छात्रा की ओर उछाल दी। इसके बाद दोनों भाग निकले।
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज बोले- वेश्यावृति को देना चाहिए कानूनी रुप, जानिए और क्या कहा
शीशी में भरा हुआ पदार्थ छात्रा के चेहरे के कुछ हिस्से और गले पर पड़े। जलन होने पर वह जोर से चिल्लाई। उसकी चीख सुनकर आसपास लोग एकत्रित हो गए। परिजनों को तुरंत सूचना दी गई जिन्होंने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक इलाज के बाद छात्रा को आज रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मामले की एफआईआर अभी तक नहीं हुई है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



