नगरीय निकाय चुनाव में अब तक 67 हजार से अधिक संपत्ति विरूपण की हुई कार्रवाई

नगरीय निकाय चुनाव में अब तक 67 हजार से अधिक संपत्ति विरूपण की हुई कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - December 14, 2019 / 03:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की घोषणा से लेकर अब तक संपत्ति विरूपण के 67 हजार 677 मामलों में कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें —रेलवे ने दी यकीन ना करने वाली सुविधा, बिना पेमेंट बुक हो जाएगा टिकट, बैंक से भुगतान का इंतजार खत्म

राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आदर्श आचरण संहिता के पालन के संदर्भ में शासकीय भवनों एवं सार्वजनिक परिसरों और निजी भवनों एवं सार्वजनिक परिसरों से संपत्ति विरूपण जैसे वॉल पेंटिंग, पोस्टर, बैनर और होर्डिंग हटाने संबंधी कार्रवाई की गई है। इसके तहत शासकीय भवनों एवं सार्वजनिक परिसरों से कुल 50 हजार 956 तथा निजी भवनों एवं सार्वजनिक परिसरों से कुल 16 हजार 721 संपत्ति विरूपण की कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें — शहर संग्राम : जीत को लेकर विधायक और पूर्व विधायक के…

उल्लेखनीय है कि राज्य में नगर पालिकाओं के आम निर्वाचन वर्ष 2019-20 के लिए 10 नगर पालिक निगम, 38 नगर पालिका परिषद, 103 नगर पंचायतों में आम निर्वाचन तथा दो नगरीय निकायों में उप चुनाव हो रहा है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/S77V67yPB34″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>