अभिनेता रवि दुबे संक्रमण मुक्त हुए

अभिनेता रवि दुबे संक्रमण मुक्त हुए

अभिनेता रवि दुबे संक्रमण मुक्त हुए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: May 20, 2021 12:21 pm IST

मुंबई, 20 मई (भाषा) लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेता रवि दुबे ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड-19 की उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है।

अभिनेता दुबे (37) ने अपने स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में गत 10 मई को इंस्टाग्राम पर घोषणा की थी।

दुबे ने अपनी तस्वीर के साथ लिखा, ‘‘हो गए जी निगेटिव।’’

 ⁠

धारावाहिक ‘‘जमाई 2.0’’ के अभिनेता दुबे कोविड-19 संक्रमित होने के बाद से घर पर पृथक-वास में थे।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन मे कोविड-19 के 2,76,110 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,57,72,440 हो गई। वहीं, संक्रमण से 3,874 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 2,87,122 हो गई।

भाषा अमित पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में