अदाकारा सना खान ने अभिनय को कहा अलविदा, समाज की सेवा करने का किया फैसला

अदाकारा सना खान ने अभिनय को कहा अलविदा, समाज की सेवा करने का किया फैसला

  •  
  • Publish Date - October 9, 2020 / 11:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

मुम्बई: टेलीविजन एवं फिल्म अदाकारा सना खान ने शुक्रवार को अभिनय छोड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि अब वह अपना सारा समय बेसहारा लोगों की सेवा करने में गुजारना चाहती हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में एक पोस्ट जारी कर लोगों को इसकी जानकारी दी।

Read More: आर्मी स्कूल में 8000 शिक्षकों की भर्ती, 20 तक कर सकते हैं आवेदन

खान ने लिखा, ‘‘आज मैं अपनी जिंदगी के अहम मोड़ पर आप सबसे बात कर रही हूं। मैं वर्षों से फिल्म जगत में हूं और इस दौरान मेरे चाहने वालों से मुझे शोहरत, इज्जत और दौलत मिली, जिसकी मैं शुक्रगुजार हूं।’’

Read More: सीएम शिवराज ने कहा- कांग्रेस ने विकास करने के बजाय बदला लिया, पहले चुनाव में रह गई थी कसर

उन्होंने लिखा, ‘‘ अब कुछ दिन से मुझे यह बात सता रही है कि क्या इंसान का दुनिया में आने का मकसद केवल दौलत और शोहरत कमाना है? क्या उनका यह फर्ज नहीं बनता कि वे उन लोगों की मदद करें जो बेसहारा हैं?’’ सना ने कहा कि उन्होंने ‘‘फिल्म जगत छोड़ने का फैसला कर लिया है।’’ सना ने कहा कि कोई भी शख्स अब सिने जगत से जुड़े काम के सिलसिले में उनसे सम्पर्क ना करे। सना ने 2005 में फिल्म ‘यह है हाई सोसायटी’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी।

Read More: महिला आयोग अध्यक्ष शोभा ओझा ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना, बोलीं- खुद को बताते हैं मामा, लेकिन अत्याचार के मामले में मौन