अनुराग कश्यप के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री आठवले की पार्टी में शामिल

अनुराग कश्यप के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री आठवले की पार्टी में शामिल

अनुराग कश्यप के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री आठवले की पार्टी में शामिल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: October 26, 2020 11:01 am IST

मुंबई, 26 अक्टूबर (भाषा) प्रसिद्ध फिल्मकार अनुराग कश्यप के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री पायल घोष सोमवार को केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की अगुवाई वाली रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (आठवले) में शामिल हो गयीं। पायल को पार्टी की महिला इकाई का उपाध्यक्ष बनाया गया है ।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि पायल कुछ अन्य लोगों के साथ आरपीआई अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुईं।

उन्होंने बताया कि पायल को पार्टी की महिला शाखा का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

 ⁠

इस मौके पर आठवले ने कहा कि पायल एवं अन्य लोगों के पार्टी में शामिल होने से संगठन और मजबूत होगा ।

आठवले ने यह भी कहा कि कश्यप जल्दी ही गिरफ्तार किये जायेंगे। हालांकि, कश्यप ने पायल के आरोपों का लगातार खंडन किया है।

उन्होंने कहा, ”मैंने उन्हें बताया कि आरपीआई (ए) बाबा साहेब आम्बेडकर की पार्टी है। यह समाज के सभी वर्गों के लोगों की मदद करती है चाहे वे दलित, आदिवासी, अन्य पिछड़ा वर्ग, ग्रामीण या झुग्गी में रहने वाले लोग हों। अगर आप पार्टी में शामिल होती हैं तो आरपीआई को एक अच्छा चेहरा मिलेगा। मेरी उनके साथ इस पर चर्चा के बाद वह पार्टी में शामिल होने के लिये तैयार हो गयीं।”

पायल ने कहा कि देश के लिये कुछ करने के मकसद से वह आरपीआई (ए) में शामिल हुयी हैं और कश्यप के साथ लड़ाई में उनका समर्थन करने के लिये उन्होंने आठवले को धन्यवाद दिया।

भाषा रंजन रंजन दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में