अभिनेत्री राधिका आप्टे ‘मिसेज अंडरकवर’ में जासूस का किरदार अदा करेंगी

अभिनेत्री राधिका आप्टे ‘मिसेज अंडरकवर’ में जासूस का किरदार अदा करेंगी

अभिनेत्री राधिका आप्टे ‘मिसेज अंडरकवर’ में जासूस का किरदार अदा करेंगी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: March 28, 2021 9:21 am IST

मुंबई, 28 मार्च (भाषा) अभिनेत्री राधिका आप्टे ‘मिसेज अंडरकवर’ फिल्म में जासूस का किरदार अदा करने जा रही हैं। फिल्म निर्माताओं ने रविवार को यह घोषणा की।

‘इंदु की जवानी’ फिल्म का निर्देशन करनेवाले अबीर सेनगुप्ता इस फिल्म के साथ निर्माता के रूप में करियर की नई पारी शुरू कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म के साथ लेखक-निर्माता अनुश्री मेहता निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख रही हैं। इस फिल्म में आप्टे के साथ अभिनेता सुमीत व्यास नजर आएंगे।

आप्टे ने कहा कि मेहता ने जब इस फिल्म की पटकथा के साथ उनसे संपर्क किया तो वह इस कहानी के ‘नयापन’ से बेहद प्रभावित हुईं। फिल्म के पोस्टर में वह ‘एक घरेलू महिला के रूप में बंदूक के साथ नजर’ आईं।

 ⁠

अभिनेत्री ने एक बयान में कहा, ‘‘ हम सभी फिल्म का भाव पोस्टर के जरिए दिखाना चाहते थे और मैं यह कहना चाहूंगी कि हमने ऐसा किया भी। मैं अब इस इंतजार में हूं कि दर्शक इस फिल्म के बारे में क्या कहते हैं।’’

मेहता ने कहा कि दर्शकों के बीच फिल्म का पहला लुक जारी करना ‘स्वप्निल’ अनुभव था।

भाषा स्नेहा नीरज

नीरज


लेखक के बारे में