अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी

अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी

  •  
  • Publish Date - December 29, 2020 / 12:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

मुंबई, 29 दिसंबर (भाषा) अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने मंगलवार को कहा कि उनकी कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आयी है।

रकुल प्रीत सिंह (30) अभिनेता अजय देवगन के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘मेडे’ के लिए हैदराबाद में शूटिंग कर रही थीं और पिछले सप्ताह उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी थी।

उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि अब वह बिल्कुल ठीक है और सकारात्मकता के साथ 2021 का इंतजार कर रही हैं।

सिंह ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘ दुआओं और प्यार के लिए सभी को धन्यवाद…।’’

उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करने का भी आग्रह किया। उन्होंने लोगों से जिम्मेदार बनने, मास्क पहनने तथा सभी सावधानियां बरतने का आग्रह किया।

फिल्म ‘मेडे’ में अमिताभ बच्चन, अंगिरा धर और देवगन भी काम कर रहे हैं। इसकी शूटिंग 11 दिसंबर को शुरू हुयी थी।

भाषा अविनाश पवनेश

पवनेश