कोरोना टीका लगवाने वालों को महंगे उपहार दे रहा प्रशासन, टीवी, फ्रिज, एलसीडी, मिक्सर ग्राइंडर समेत कई चीजें शामिल | Administration giving expensive gifts to those who get corona vaccine, many things including TV, fridge, LCD, mixer grinder

कोरोना टीका लगवाने वालों को महंगे उपहार दे रहा प्रशासन, टीवी, फ्रिज, एलसीडी, मिक्सर ग्राइंडर समेत कई चीजें शामिल

कोरोना टीका लगवाने वालों को महंगे उपहार दे रहा प्रशासन, टीवी, फ्रिज, एलसीडी, मिक्सर ग्राइंडर समेत कई चीजें शामिल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : July 6, 2021/10:19 am IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में अब कोरोना का टीका लगवाने वालों को जिला प्रशासन टीवी, फ्रिज, एलसीडी, मिक्सर ग्राइंडर के साथ-साथ कई अनेकों उपहार दे रहा है। ये उपहार 21 जून को कोरोना वैक्सीन के महा अभियान के दौरान टीका लगवाने वाले लोगों को दिए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Petrol Desel Price Mp Latest News 2021 : दिग्विजय सिंह ने कहा..पेट्रोल 30 और डीज़ल 25 रुपए हो सकता है सस्ता, राफेल खरीदी पर JPC बनाने की चुनौती भी दी

दरअसल 21 जून को ग्वालियर जिला प्रशासन ने 50 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा था। लेकिन 87,500 लोगों को टारगेट से ज्यादा वैक्सीन लगी थी। ऐसे में ग्वालियर जिला प्रशासन ने 50 ऐसे लोगों को चिन्हित किया है। जिन्होंने 21 जून को महा अभियान में आकर टीका लगवाया था। जिला प्रशासन ने उन्हें बुलाकर लकी ड्रॉ के माध्यम से यह उपहार दिए हैं। वहीं अधिकांश उपहार ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने जीते हैं।

ये भी पढ़ें: पेट्रोल पंप के मुनीम से कट्टा की नोक पर लूटा रुपयों से भरा बैग, तीन बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

ग्वालियर जिला प्रशासन ने 50 से ज्यादा उपहार दिए हैं। साथ ही कोरोना टीकाकरण में भाग लेने वाली सामाजिक संस्थाओं को भी नगद पुरस्कार दिए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लकी ड्रॉ में सबसे ज्यादा इनाम प्राप्त हुए इनाम पाने के बाद ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होंने कहा हमें बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि टीकाकरण कराने के बाद इस तरह महंगा इनाम मिलेगा। उन्होंने अन्य लोगों से भी वैक्सीनेशन कराने की अपील की है।

ये भी पढ़ें: Elderly couple and their daughter Viral Video : बुजुर्ग दंपति और उसकी बहु को खेत में बांधकर पीटा, वीडियो वायरल

वहीं दूसरी तरफ कलेक्टर की इस अनूठी पहल का ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर ने भी सराहना की है। उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर का यह प्रयास ग्वालियर को कोरोना मुक्त बनाने में बेहद कारगर साबित होगा।