हटा। जनपद पंचायत बटियागढ़ में पदस्थ मनरेगा के सहायक यंत्री सलिल जैन को सागर लोकायुक्त पुलिस ने 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ़्तार कर लिया। यह कार्रवाई फरियादी ग्राम पंचायत मगोला के सरपंच दशरथ सिंह की शिकायत पर की गई।
दरअसल ग्राम पंचायत मंगोला के सरपंच ने मनरेगा से गांव में करीब 24 लाख की सीसी रोड का निर्माण कार्य कराया था। इसकी कार्यपूर्णता (सीसी) जारी करने के एवज में सहायक यंत्री सलिल जैन 2 प्रतिशत के हिसाब से करीब 24 हजार की रिश्वत की मांग कर रहा था। 20 हजार में सौदा तय होने के बाद आज दोपहर पहली किश्त के रूप में 15000 रुपए की रिश्वत लेते सागर लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी को जनपद पंचायत कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें : पुलिस को दिखाया रौब, कार सवार ने कहा- सीएम का हूं जीजा, क्या कर लोगे…देखिए वीडियो
आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई कर उसे निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया। सागर लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति रही। आफिस की कुर्सियां भी खाली नजर आई। लेकिन दमोह जिले में एक के बाद एक लोकायुक्त की कार्रवाई से साफ है कि यहां भ्रष्टाचार चरम पर है।
वेब डेस्क, IBC24