आगरा : खंडहर में मिला ई-रिक्शा चालक का शव, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई
आगरा : खंडहर में मिला ई-रिक्शा चालक का शव, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई
आगरा, एक मार्च(भाषा) आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में ई-रिक्शा चालक का शव सोमवार सुबह रेलवे लाइन के पास खंडहर हो चुके मकान से मिला। परिजन रंजिश में हत्या की आशंका जताई है। वहीं, पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक थाना एत्माद्दौला के नगला देवजीत निवासी 50 वर्षीय रहीस मोहम्मद ई-रिक्शा चलाता था। रविवार रात वह ई रिक्शा घर पर खड़ा करके विवाह समारोह में गया था और उसके बाद से नहीं लौटा, उसका फोन भी बंद था।
सोमवार सुबह बस्ती के बच्चे शौच के लिए गये थे। तभी रेलवे लाइन के पास खंडहर में रहीस मोहम्मद का शव फंदे से लटका देखा,उसके चेहरे और सिर से खून निकल रहा था और उसकी कमीज फटी हुई थी।
रहीस के बेटे अकरम ने दावा किया कि उसके पिता की हत्या कर खुदकुशी का रूप देने के लिए शव फंदे से लटकाया गया है। उसने रंजिश के चलते हत्या की आशंका जताई है।
एत्माद्दौला इंसपेक्टर संजय त्यागी ने बताया कि परिजनों ने कुछ युवकों पर हत्या का शक जताया है, पुलिस उन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाषा सं. धीरज
धीरज

Facebook



