आगरा महिला हत्याकांड: पति ने ही दो भाइयों के साथ मिलकर की थी पत्नी की हत्या

आगरा महिला हत्याकांड: पति ने ही दो भाइयों के साथ मिलकर की थी पत्नी की हत्या

आगरा महिला हत्याकांड: पति ने ही दो भाइयों के साथ मिलकर की थी पत्नी की हत्या
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: November 6, 2020 5:09 pm IST

आगरा,छह नवंबर (भाषा) आगरा में थाना न्यू आगरा के अंतर्गत कर्बला क्षेत्र में 31 अक्टूबर को दिन दहाड़े एक महिला की हुई हत्या के मामले का शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि महिला की हत्या के मामले में उसके पति याकूब और दो भाइयों को गिरफ्तार किया है और उनसे दो स्कूटी और तमंचा और कारतूस बरामद किये गए हैं।

कुमार ने बताया, ‘‘मृतका का विवाह 15 वर्ष पूर्व याकूब से हुआ था और दोनों लगभग दस साल से अलग-अलग रह रहे थे। मृतका के दो बच्चे हैं और उसका वैवाहिक विवाद चल रहा था जिसके कारण उसने 10-12 प्राथमिकी दर्ज कराई थी और राजीनामा में मृतका जितनी रकम मांग कर रही थी वह देने में उसका पति असमर्थ था।’’

 ⁠

उन्होंने बताया कि मृतका को रास्ते से हटाने के लिए पति याकूब ने अपने दो भाइयों के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई और 31 अक्टूबर को अबूलाला दरगाह मार्ग पर स्कूटी सवारों के द्वारा उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी।

भाषा सं धीरज

धीरज


लेखक के बारे में