कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन के काफिले ने बाइक सवार को टक्कर मारी..
कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन के काफिले ने बाइक सवार को टक्कर मारी..
मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन के काफिले ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। बाबरपुर निवासी किसान मूलचंद चौधरी अपनी बेटी रागिनी चौधरी के साथ सतना जा रहा था, तभी मंत्री के काफिले ने ओवरटेक करते हुए बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद बेटी और पिता घायल होकर वहीं पड़े रहे, लेकिन एक्सीडेंट के बाद मौके पर न तो मंत्री गौरीशंकर बिसेन रुके और न ही उनका काफिला।
घायलो को तड़पता छोड़कर मंत्री की गाड़ियां वहां से फर्राटा भरते हुए चली गई। लेकिन काफिले में शामिल पुलिस की गाड़ी को लोगों ने रोककर हंगामा शुरू कर दिया। लेकिन पुलिस की गाड़ी भी वहां से किसी तरह भाग निकली। बाद में पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचा गया। इधर, सतना पहुंचने के बाद मंच से एक्सीडेंट की पुष्टि करते हुए घायलों को मदद का ऐलान कर एहसान जताने की कोशिश की।

Facebook



