महा विकास आघाड़ी सरकार के गठन में अहमद पटेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई: उद्धव ठाकरे

महा विकास आघाड़ी सरकार के गठन में अहमद पटेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई: उद्धव ठाकरे

महा विकास आघाड़ी सरकार के गठन में अहमद पटेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई: उद्धव ठाकरे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: December 14, 2020 2:55 pm IST

मुंबई, 14 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को कांग्रेस के राज्य सभा सदस्य दिवंगत अहमद पटेल की याद में आयोजित शोक सभा में शिकरत की और कहा कि उन्होंने पिछले साल राज्य में महा विकास आघाड़ी सरकार के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

कांग्रेस पार्टी के शीर्ष रणनीतिकारों में शुमार पटेल का कोविड-19 दिक्कतों के चलते 25 नवंबर को गुरुग्राम के एक अस्पताल में निधन हो गया था।

ठाकरे ने कहा कि पटेल ने महाराष्ट्र में पिछले साल कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना को साथ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

 ⁠

दक्षिण मुंबई के वाई बी चव्हाण केन्द्र में आयोजित शोक सभा में ठाकरे के अलावा राकांपा प्रमुख शरद पवार और एआईसीसी प्रभारी एच के पाटिल भी शरीक हुए ।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश


लेखक के बारे में