मस्जिद में नमाज अदा करने की कोशिश को लेकर हिरासत में लिए गए एआईएमआईएम सांसद, कार्यकर्ताओं के साथ शिव सैनिकों का हुआ आमना-सामना
मस्जिद में नमाज अदा करने की कोशिश को लेकर हिरासत में लिए गए एआईएमआईएम सांसद, कार्यकर्ताओं के साथ शिव सैनिकों का हुआ आमना-सामना
औरंगाबाद (महाराष्ट्र), दो सितंबर (भाषा) । एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज जलील को बुधवार को यहां पुलिस ने उस समय हिरासत में ले लिया जब वह कोविड-19 प्रतिबंधों का उल्लंघन कर एक मस्जिद में नमाज अदा करने जा रहे थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के स्थानीय सांसद एवं पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष ने पिछले हफ्ते कहा था कि अगर राज्य सरकार सभी धार्मिक स्थलों को फिर से नहीं खोलती है तो वह मस्जिद में नमाज अदा करेंगे। कोरोना वायरस महामारी के कारण धार्मिक स्थल बंद हैं। अधिकारी ने बताया कि जलील को उस समय हिरासत में लिया गया जब वह शाहगंज मस्जिद जा रहे थे। उन्हें शहर के पुलिस आयुक्त के कार्यालय ले जाया गया।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में योलो अलर्ट, आगामी 24 से 48 घंटे के भीतर प्रदेश के कई …
जलील ने कहा कि यदि राज्य सरकार सभी धार्मिक स्थानों को खोलने में विफल रहती है तो राज्य भर में इस तरह के आंदोलन होंगे। पुलिस आयुक्त चिरंजीव प्रसाद ने कहा कि जलील को उनके कार्यालय के पास हिरासत में लिया गया। उन्होंने कहा, ‘हमने जलील को राज्य सरकार द्वारा जारी नए दिशानिर्देशों से अवगत कराया है। भविष्य में जरूरत पड़ने पर हम कार्रवाई करेंगे।’
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र : फैक्ट्री में करंट लगने से कर्मचारी की मौत
शहर में यहां शिवसेना और एआईएमआईएम के कार्यकर्ता उस समय आमने-सामने आ गए जब जलील ने घोषणा की कि वह खड़केश्वर मंदिर जाएंगे और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर मंदिर खोलने की मांग करेंगे। पुलिस ने कहा कि प्रशासन के अनुरोध के बाद जलील वहां नहीं गए।

Facebook



