मिस छत्तीसगढ़, के बाद अब AFT मिस इंडिया 2018 पर नज़र, जानिए आयशा का सफर
मिस छत्तीसगढ़, के बाद अब AFT मिस इंडिया 2018 पर नज़र, जानिए आयशा का सफर
देहरादून में हुए AFT मिस इंडिया 2018 कॉन्टेस्ट के लीग राउंड में पहुंची बस्तर की बेटी आयशा लॉरेंस. ऑयशा अगले साल होने वाले ग्रैंड फिनाले के लिए हुई सिलेक्ट. 2015 में मिस छत्तीसगढ़ और मिस कैटवॉक भी रह चुकी हैं आयशा.
देखें वीडियो-
ये भी पढ़ें- रोम की ठंडी वादियों में हनीमून पर गए विराट और अनुष्का
देखें वीडियो-
ये भी पढ़ें- सैनिटरी नैपकिन पर सोच बदलने पैडमैन के किरदार में अक्षय, देखें ट्रेलर
— Aisha lawrence (@aishalawrence19) July 28, 2016
आयशा बेली डांस भी करती हैं. यूट्यूब के व्यूवर्स उनके डांस मूव को काफी पसंद करते हैं. देखेें वीडियो-
ये भी पढ़ें- समाजसेवा की मिसाल, कन्यादान के रस्म में रक्तदान
आपको बता दें नक्सली इलाके की रहने वाली आयशा लॉरेंस के क्लासिकल मिक्स बैले डांस का फ्यूजन इंटरनेट पर भी धमाल मचा चुका है। युवा इनके डांस मूव्स को काफी पसंद करते हैं ।
मिस छत्तीसगढ़ रह चुकी आयशा मॉडलिंग के साथ एक्टिंग भी करती हैं।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



