लाठीचार्ज मामले ने लिया सियासी रंग, अजय ने कहा– होगी कड़ी कार्रवाई

लाठीचार्ज मामले ने लिया सियासी रंग, अजय ने कहा– होगी कड़ी कार्रवाई

लाठीचार्ज मामले ने लिया सियासी रंग, अजय ने कहा– होगी कड़ी कार्रवाई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: June 22, 2018 3:25 pm IST

महासमुंद। सिटी कोतवाली में विधायक डॉ विमल चोपड़ा व उनके समर्थकों पर 19 जून को हु लाठीचार्ज का मामला अब सियासी रंग लेने लगा है। इसी कड़ी में ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री अजय चन्द्राकर शुक्रवार को महासमुंद प्रवास पर आ और विधायक डॉ चोपड़ा के निवास पर उनसे मुलाकात की। वे लाठीचार्ज में घायल लोगों से भी मिले।

मंत्री अजय चन्द्राकर से बाल बैंडमिटन खिलाडियों ने मुलाकात कर आप बीती बताई। मंत्री अजय चन्द्राकर उसके बाद लभरा स्थित सर्किट हाउस में भाजपा के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने जिला प्रशासन के आला अधिकारियों से मुलाकात की

 ⁠

यह भी पढ़ें : संघ ने चौथी बार जीतने के लिए रमन सरकार को दी ये सलाह

पत्रकारों के सवालो का जवाब देते हुहां मंत्री अजय चन्द्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पूरे घटनाक्रम के जांच के आदेश दे दि है और जांच में जो तथ्य निकलकर सामने आगा उस पर कार्रवाई की जागी। उन्होंने पहले तो ऐसी घटना घटित नहीं होनी चाहि थी और भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो इसका भी ध्यान रखा जायेगाहीं विधायक विमल चोपडा ने भी कहा कि मंत्री अजय चन्द्राकर ने हमारी बातों को सुना और कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में