मुख्य सचिव अजय सिंह 42 साल बाद फिर बने स्टूडेंट,पहुंचे अपने स्कूल | Ajay Singh visits school:

मुख्य सचिव अजय सिंह 42 साल बाद फिर बने स्टूडेंट,पहुंचे अपने स्कूल

मुख्य सचिव अजय सिंह 42 साल बाद फिर बने स्टूडेंट,पहुंचे अपने स्कूल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : October 27, 2018/12:17 pm IST

बिलासपुर। शहर की मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल की क्लास में शनिवार को एक विशेष स्टुडेंट बैठा। इस स्टुडेंट ने 42 साल बाद अपनी क्लासरूम के उसी डेस्क पर बैठकर कुछ मिनट टीचर की बात सुनी। ये स्टुडेंट थे छत्तीसगढ़ के चीफ सेक्रेटरी अजय सिंह। 2018 के विधानसभा चुनावों की तैयारी का जायजा लेने चीफ सेक्रेटरी अजय सिंह शनिवार को बिलासपुर पहुंचे। यहां वे कमिश्नर, कलेक्टर और दूसरे अधिकारियों के साथ काउंटिंग के लिए निर्धारित की गई इमारत देखने पहुंचे।

ये भी पढें –जकांछ प्रत्याशी आर.के. राय को निर्वाचन आयोग की नोटिस

 

 ज्ञात हो कि इंजीनियरिंग कालेज की इस बिल्डिंग का पहले भी ईवीएम को रखने के लिए और काउंटिंग करने का उपयोग किया जा चुका है। सीएस ने यहां की व्यवस्था का जायजा लिया। स्ट्रांग रूम, वोटों की गिनती के लिए बने कक्ष और परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की बात की । कुछ निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके बाद अधिकारियों का यह काफिला सेंदरी स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचा और मतदाताओं की सुविधाओं को लेकर नए इंतजाम करने कहा। यहां से सभी अधिकारी बृहस्पति बाजार स्थित मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे। यहां भी मतदान केंद्र का निरीक्षण करना था, लेकिन इस स्कूल के पास पहुंचते ही चीफ सेक्रेटरी अजय सिंह को अपने स्कूली दिन याद आ गए। उन्होंने साथ में आए अधिकारियों को बताया कि वे 1970 से 1976 तक इसी स्कूल में पढ़े हैं। उन्होंने यहीं से मैट्रिक किया है। इसके बाद वे अपनी क्लास रूम में गए और अपनी पुरानी जगह पर बैठकर कुछ मिनट क्लास अटेंड की। स्कूली बच्चों और स्कूल प्रबंधन के साथ उन्होंने फोटो भी खिंचवाई इस दौरान अजय सिंह ने कहा कि इस चुनाव में मतदान केंद्रों में आने वाले मतदाताओं के लिए पीने के पानी समेत सभी व्यवस्था बेहतर की जाएगी।

वेब डेस्क IBC24