अक्षय कुमार, प्रियदर्शन की कॉमेडी फिल्म की शूटिंग 2022 में शुरू होगी

अक्षय कुमार, प्रियदर्शन की कॉमेडी फिल्म की शूटिंग 2022 में शुरू होगी

अक्षय कुमार, प्रियदर्शन की कॉमेडी फिल्म की शूटिंग 2022 में शुरू होगी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: July 4, 2021 12:03 pm IST

मुंबई, चार जुलाई (भाषा) फिल्मकार प्रियदर्शन ने खुलासा किया है कि वह अगले साल अक्षय कुमार अभिनीत अपनी कॉमेडी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।

अभिनेता और फिल्मकार की जोड़ी ने 2000 के दशक में ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘हेरा फेरी’’ श्रृंखला, ‘गरम मसाला’ से लेकर ‘भूल भुलैया’ तक कई कॉमेडी फिल्मों पर काम किया है।

प्रियदर्शन ने कहा कि वह इसी साल कुमार के साथ फिल्म शुरू करने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण यह परियोजना आगे बढ़ गई।

 ⁠

निर्देशक ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमें इस साल इसकी शूटिंग शुरू करनी थी, लेकिन इसमें देरी हो गई। यह पूरी तरह से एक कॉमेडी फिल्म है और अब हम इसकी शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू करने की सोच रहे हैं।’’

फिल्मकार ने शनिवार को अभिनेता की नवीनतम फिल्म ‘रक्षा बंधन’ के सेट से कुमार के साथ एक तस्वीर पोस्ट की।

64 वर्षीय निर्देशक ने कहा कि वह कुमार से उनकी आगामी परियोजना पर चर्चा करने के लिए मिले।

प्रियदर्शन फिलहाल अपनी अगली फिल्म ‘हंगामा 2’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जो 23 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है।

यह फिल्म निर्देशक की 2003 की इसी नाम की हिट कॉमेडी फिल्म की अगली कड़ी है। यह फिल्म इस साल 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी।

इसमें अभिनेता परेश रावल, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, मिजान जाफरी और प्रणिता सुभाष ने अभिनय किया है।

भाषा अमित नीरज

नीरज


लेखक के बारे में