पॉलीटेक्निक कॉलेज छात्रावास परिसर में नाबालिग से दुष्कर्म! यूपी पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पॉलीटेक्निक कॉलेज छात्रावास परिसर में नाबालिग से दुष्कर्म! यूपी पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पॉलीटेक्निक कॉलेज छात्रावास परिसर में नाबालिग से दुष्कर्म! यूपी पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 pm IST
Published Date: October 13, 2020 7:09 am IST

झांसी: झांसी शहर के राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज छात्रावास परिसर में एक नाबालिग लड़की से कथित दुराचार, मारपीट और ब्लैकमेलिंग के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद सहित सभी आठ आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रशासन के मुताबिक सभी आरोपित छात्रों को कॉलेज से निष्‍कासित किये जाने के आदेश जारी हो गये हैं। आरोपितों को राष्‍ट्रीय सुरक्षा कानून ( रासुका ) के तहत निरूद्ध किये जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Read More: प्रदेश में पोल्ट्री इंड्रस्ट्रीज को बढ़ावा देने के लिए दी जाएगी हर संभव मदद: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

इस संबंध में झांसी के जिलाधिकारी ए.वामसी ने बताया कि उपरोक्त घटना के आरोपित सभी आठ छात्रों को सोमवार की रात्रि गिरफ्तार कर लिया गया और चिकित्सा जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इन सभी को कॉलेज से निष्‍कासित करने के संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं तथा रासुका के लिए भी संस्तुति की जा रही है, ताकि भविष्य में समाज के बीच ऐसा माहौल पैदा न हो सके।

 ⁠

Read More: विधानसभा भवन के पास महिला ने खुद को आग लगाकर की खुदकुशी की कोशिश, उत्तर प्रदेश पुलिस ने बचाया

उन्‍होंने कहा कि घटना के दौरान पॉलिटेक्निक कॉलेज में एक परीक्षा चल रही थी उसके बावजूद आरोपियों का यह कृत्य हुआ। ऐसे में कठोरतम कार्यवाही जरूरी है ताकि समाज में भी सख्‍त संदेश दिया जा सके। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार पी ने घटना के संदर्भ में बताया कि पॉलिटेक्निक कॉलेज में उस दौरान एक परीक्षा चल रही थी, ऐसे में सभी स्टाफ वहां व्यस्त था। वारदात जिस छात्रावास में हुई वह अलग हटकर है इसलिए लोगों का ध्‍यान नहीं गया।

Read More: सरकारी कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिलेगा गिफ्ट, इस राज्य की सरकार एडवांस में देगी सैलरी

उन्होंने कहा, ”यह जांच का विषय है कि छात्रावास बंद होने के बाद भी छात्र वहां कैसे पहुंचे। इसके लिए सीओ सिटी एवं सिटी मजिस्ट्रेट की संयुक्त टीम जांच कर रही है। उपरोक्त मामले की जांच कर रहे थाना सीपरी बाजार पुलिस की मदद के लिए स्थानीय स्तर पर विशेष जांच दल (एसआइटी) का गठन किया गया है। इसके अलावा पीड़ित की चिकित्‍सा जांच कराने के उपरांत काउंसलिंग की भी व्यवस्था की गई है।”

Read More: राज्यसभा सदस्य सरोज पांडेय बोली- छत्तीसगढ़ कानून व्यवस्था के मामले में फेल, मोदी सरकार ने बनाए हैं कई गाइडलाइन

वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा, ”यह ध्‍यान रखा जा रहा है कि लड़की व परिजनों पर मानसिक दबाव न पड़े। इसके अलावा परिजनों एवं लड़की की सुरक्षा एवं सम्मान को देखते हुए अत्यंत गोपनीयता भी बरती जा रही है। सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द आरोप तैयार कर, इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा, ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके।” उल्‍लेखनीय है कि इस घटना को लेकर सपा एवं बसपा ने पुलिस अधीक्षक तथा जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने व मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने की मांग की है।

Read More: भाजपा ने शुरू किया #MainBhiShivraj कैंपेन, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कार्यकर्ताओं से किया 24 घंटे के भीतर डीपी बदलने का निवेदन

एसएसपी ने मंगलवार को बताया कि मुख्य आरोपी रोहित सैनी और भरत कुशवाहा को कुछ घंटों के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया था और उसके बाद सोमवार को बाकी छह अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गये आरोपियों में रोहित और भरत के अलावा शैलेन्द्र पाठक, मयंक तिवारी, विपिन तिवारी, मोनू, धर्मेंद्र सेन और संजय कुशवाहा भी शामिल हैं। ये सभी राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र हैं। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। जांच के दौरान पाया गया कि आरोपियों ने ब्लैक मेलिंग करते हुए 3000 रुपये की वसूली भी की थी। इस घटना को लेकर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुछ छात्रों ने देर शाम इलाइट चौराहे पर पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए लड़कियों के खिलाफ होने वाले अत्याचार पर विरोध व्यक्त किया।

Read More: जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक बंद रखा जाए स्कूल, मध्यप्रदेश पालक महासंघ ने CM शिवराज को लिखा पत्र


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"