नासा की तस्वीर में धधक रहे है छत्तीसगढ़ सहित कई राज्य
नासा की तस्वीर में धधक रहे है छत्तीसगढ़ सहित कई राज्य
नासा ने अपनी कुछ तस्वीर शेयर की है जिसे देखने से पता चल रहा है कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ समेत दक्षिण के भी कई राज्यों में और अधिक तपिस रहेगी।
ये भी पढ़े –नक्सली सहयोगी टीचर व ग्राम पटेल गिरफ्तार
नासा ने अपनी तस्वीर पिछले दस दिनों की भेजी है जिसके अनुसार कुछ हिस्सो में आग के निशान दिखाई दे रहे हैं। तपती गर्मी के मौसम में इसके चलते मौसम में बहुत अधिक गर्मी पैदा हो रही है और ब्लैक कार्बन पॉल्यूशन भी फैलता है।
ये भी पढ़े –पति पत्नी की करेंट लगने से हुई मौत,एक दिन बाद पता चला परिवार को
भारत के बड़े हिस्से में दिख रहे आग के ये निशान जंगलों की आग की वजह से भी हो सकते हैं, लेकिन नासा के गॉडडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर स्थित रिसर्च साइंटिस्ट ने बताया कि मध्य भारत में आग के ऐसे निशान दिखने की वजह जंगलों की आग नहीं है बल्कि फसलों के अवशेष जलाया जाना है।
web team IBC24


Facebook


