शाह ने जाते-जाते रमन की थपथपाई पीठ, कहा- उनके पास दो इंजन की रेलगाड़ी, खूब दौड़ेगी
शाह ने जाते-जाते रमन की थपथपाई पीठ, कहा- उनके पास दो इंजन की रेलगाड़ी, खूब दौड़ेगी
अंबिकापुर। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अपना दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास खत्म कर दिल्ली लौट गए हैं। उन्होंने यहां से जाते समय मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की जमकर तारीफ की। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के पहले मध्य प्रदेश एक बीमारू राज्य था, लेकिन भाजपा की सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ की गिनती देश के विकसित प्रदेशों में होती है।
बीजेपी अध्यक्ष शाह ने अंबिकापुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि इतने वर्षों के बाद भी लोग मन से रमन सिंह का स्वागत करते हैं। कांग्रेस के शासनकाल में मध्य प्रदेश पर बीमारू राज्य होने का तमगा था। इसे भाजपा ने दूर किया।
ये भी पढ़ें-जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी, भिलाई के निमय गुप्ता ने किया छत्तीसगढ़ में टॉप
शाह ने नया रायपुर की तारीफ करते हुए प्रदेश सरकार के विजन को सराहा। प्रदेश और देश में भाजपा की सरकार होने के मसले पर उन्होंने कहा कि उनके पास दो इंजन की रेलगाड़ी है जो तेजी से और सही राह पर चल रही है।
छत्तीसगढ़ की योजनाओं की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य अभी पावर हब है और आने वाले दिनों में एजुकेशन हब बनने जा रहा है। इन विकास कार्यों की वजह से प्रदेश में चौथी बार भाजपा की सरकार बनेगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस आरोप लगाती है कि मोदी शासन में ज्यादा जवान शहीद हुए, लेकिन कांग्रेस ये नहीं बताती है कि इसी दौरान सबसे ज्यादा आतंकवादी भी भाजपा के शासन काल में ही मारे गए हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी और भाजपा सरकार की नीतियों की वजह से पूरे विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा है। एक सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा कि वो पेट्रोलियम की कीमतों के बारे में विचार कर रहे हैं
वेब डेस्क, IBC24


Facebook


