शाह दौरे के लिए तैनात जवान की पेड़ गिरने से मौत, उधर पूर्व विधायक एक अन्य हादसे में घायल

शाह दौरे के लिए तैनात जवान की पेड़ गिरने से मौत, उधर पूर्व विधायक एक अन्य हादसे में घायल

शाह दौरे के लिए तैनात जवान की पेड़ गिरने से मौत, उधर पूर्व विधायक एक अन्य हादसे में घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: September 21, 2018 8:39 am IST

रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम के दौरान ड्यूटी पर जा रहे आरक्षक की पेड़ गिरने से मौत हो गई। जबकि एक अन्य सड़क हादसे में पूर्व भाजपा विधायक गंभीर रुप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि अमित शाह के दौरे के लिए आरक्षक आकाश गोसाई वीआईपी रोड से एयरपोर्ट जा रहा थाउसी दौरान पेड़ गिरने से उसकी मौत हो गई। मृत जवान नया रायपुर के कयाबांधा थाने में पदस्थ था।

वहीं अमित शाह के कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर आ रहे धरमजयगढ़ के पूर्व विधायक ओमप्रकाश राठिया की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में उन्हें सिर पर गंभीर चोट आई है। उन्हें एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि हसौद गांव के पास पूर्व विधायक की बोलेरो ट्रक से टकरा गई। उनके साथ 2 अन्य कार्यकर्ता भी घायल हुए हैं जिन्हें रायपुर के आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : गुजरात, गिर के जंगलों में 11 शेरों के शव मिलने से हड़कंप, जांच के आदेश

रायपुर पहुंचने पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया। एयरपोर्ट पर अमित शाह का स्वागत मुख्यमंत्री रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, मंत्री अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर, पुन्नूलाल मोहले, प्रेम प्रकाश पांडे और अशोक अग्रवाल के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े से किया

इसके बाद शदाणी दरबार पहुंचे अमित शाह ने कहा कि आज मैं आशीर्वाद लेने आया हूं, ये मेरा सौभाग्य है। इसके पहले भी युधिष्ठिरजी से मिल चुका हूंउन्होंने कहा कि सिंधी समाज की ये खासियत हैं कि ये धर्म के लिए सब कुछ छोड़ कर आते हैं। उन्होंने शदाणी दरबार पीठ के आशीर्वाद की कामना की। इस मौके पर युधिष्ठिरजी ने अमित शाह का म्मान भी किया

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में