अमित शाह से चाय-ढोकला के साथ चुनावी चर्चा में आईबीसी 24 के सर्वे का तड़का
अमित शाह से चाय-ढोकला के साथ चुनावी चर्चा में आईबीसी 24 के सर्वे का तड़का
रायपुर। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ छत्तीसगढ़ के नेताओं की बैठक में चाय की चुस्कियों और ढोकला फाफड़ा के बीच चुनावी चर्चा में आईबीसी 24 के महासर्वे की बात भी निकली। पार्टी नेताओं के मुताबिक हलके फुलके माहौल के बीच राज्य के नेताओं ने पार्टी प्रमुख को बताया कि आईबीसी 24 के सर्वे में राज्य में चौथी बार बीजेपी की सरकार बन रही है। इसके अलावा शाह ने प्रदेश के राजनीतिक हालातों पर भी चर्चा की। सरकार और संगठन के नेताओं ने लोक सुराज, विकास यात्रा के बारे में उन्हें जानकारी दी।
ये भी पढ़ें-अमित शाह के लिए पीले चावल लेकर निकले कांग्रेसी गिरफ्तार, जानिए माजरा ?

बीजेपी के अध्यक्ष ओडिशा जाते वक्त राजधानी रायपुर में दो घंटे के लिए रूके फिर भुवनेश्वर के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने राज्य के प्रमुख नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने चुनावी तैयारी के बारे में जानकारी ली। जिस पर उन्हें बताया गया कि सरकार और संगठन दोनों अपने अभियान में जुटे हुए हैं। पार्टी अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ में 65 सीट जीतने का लक्ष्य दिया है। इस संबंध में जब जानकारी ली गई थी तो राज्य भाजपा नेताओं ने बताया कि आईबीसी 24 ने सर्वे किया था जिसमें भाजपा की सरकार को बहुमत मिलने के नतीजे सामने आए हैं। इस पर बैठक का माहौल खुशनुमा हो गया था। उल्लेखनीय है कि डॉ रमन सिंह पहले ही आईबीसी 24 के सर्वे की सराहना कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें- शाह के साथ चुनावी चर्चा में चुनिंदा चेहरे, वरिष्ठ मंत्रियों व कई बड़े नेताओं को नो-एंट्री
अमित शाह ने अप्रैल के आखिरी सप्ताह में छत्तीसगढ़ आने का भरोसा दिलाया है। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने चर्चा के संबंध में मीडिया से बातचीत में कहा कि अमित शाह और प्रदेश प्रभारी अनिल उड़ीसा जाते वक्त रूके थे। ऐसे मौके पर ज्यादा कुछ चर्चा नहीं हो पाती, लेकिन फिर भी हमने अपनी कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी है। प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बताया कि उन्हें लोकसुराज और जनविकास यात्रा का फीडबैक दिया गया।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



