Amit Shah Visit Telangana : ‘कांग्रेस ने तेलंगाना को दिल्ली का ATM बना दिया’..! अमित शाह ने कांग्रेस पर लगाए कई बड़े आरोप, जानें और क्या कहा
Amit Shah Visit Telangana : शाह ने कहा कि तेलंगाना का समग्र विकास तभी हो सकता है जब केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी।
Amit Shah Visit Telangana
Amit Shah Visit Telangana : हैदराबाद। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने गुरुवार को आरोप लगाया कि तेलंगाना में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने सत्ता में आने के कुछ ही समय के भीतर राज्य को ‘दिल्ली का एटीएम’ बना दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने मेडक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार एम रघुनंदन राव के समर्थन में राज्य के सिद्दीपेट में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘इतने कम समय में कांग्रेस ने तेलंगाना को ‘दिल्ली का एटीएम’ बना दिया। कांग्रेस पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के ‘भ्रष्टाचार’ की जांच नहीं कर रही है, चाहे वह कालेश्वरम (परियोजना) हो या भूमि घोटाला।
#WATCH सिद्दीपेट (तेलंगाना): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “TRS और कांग्रेस दोनों ने यहां पर भ्रष्टाचार किया है। इतने कम समय में कांग्रेस ने तेलंगाना को दिल्ली का ATM बना कर रख दिया। TRS और कांग्रेस दोनों मिले हुए हैं…TRS और कांग्रेस दोनों तेलंगाना विमोचन दिवस इसलिए नहीं… pic.twitter.com/lMBjMYRRjh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2024
पूर्व में बीआरएस का नाम तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) था। शाह ने कहा, ‘‘टीआरएस और कांग्रेस, दोनों मिली हुई हैं। आप मोदी जी (नरेन्द्र मोदी) को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं, मोदी जी तेलंगाना को इस भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाएंगे।’’
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पिछले साल दिसंबर में तेलंगाना में सत्ता संभाली थी। उन्होंने दावा किया कि तेलंगाना की जनता इस बार प्रधानमंत्री मोदी के साथ है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने हर सीट पर भाजपा को विजयी बनाने का फैसला कर लिया है। शाह ने कहा कि तेलंगाना का समग्र विकास तभी हो सकता है जब केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी।

Facebook



