अमिताभ बच्चन ने ली कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक

अमिताभ बच्चन ने ली कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक

  •  
  • Publish Date - May 16, 2021 / 05:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

मुंबई, 16 मई (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने रविवार को बताया कि उन्होंने कोविड-19 टीके की दूसरी और अंतिम खुराक ले ली है।

78 वर्षीय बच्चन ने टीके की पहली खुराक पिछले महीने ली थी।

बच्चन ने टीके की दूसरी खुराक लेते हुए अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की और लिखा, ‘‘दूसरा भी हो गया। कोविड की बात हो रही है, क्रिकेट की नहीं। माफ कीजिएगा, यह वास्तव में बहुत बुरा मजाक था।’’

बच्चन ने अप्रैल में बताया था कि उनके बेटे अभिषेक बच्चन को छोड़ परिवार के सभी योग्य सदस्यों ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ले ली है। अभिषेक बच्चन तब आगरा में फिल्म ‘दसवीं’ की शूटिंग कर रहे थे।

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन, उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी पोती आराध्या बच्चन पिछले साल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।

भाषा सिम्मी प्रशांत

प्रशांत