एनआईए की एक टीम ठाणे में व्यापारी मनसुख हिरन के आवास पर गयी | An NIA team visited businessman Mansukh Hiran's residence in Thane

एनआईए की एक टीम ठाणे में व्यापारी मनसुख हिरन के आवास पर गयी

एनआईए की एक टीम ठाणे में व्यापारी मनसुख हिरन के आवास पर गयी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : April 19, 2021/11:58 am IST

मुम्बई, 19 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम ठाणे में सोमवार को व्यापारी मनसुख हिरन के आवास पर गयी। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मुम्बई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के पास एक वाहन मिला था एवं उसमें विस्फोटक सामग्री रखी थी, उसके कुछ दिनों बाद हिरन की कथित रूप से हत्या कर दी गयी थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि एनआईए जांच दल करीब सवा दो बजे ठाणे में विकास पाम्स सोसायटी में हिरन के घर पहुंचा।

उन्होंने बताया कि दल हिरन की मौत की जांच के सिलसिले में उनके परिवार के सदस्यों से मिलेगा।

एनआईए अंबानी के घर के बाहर मिले एसयूवी वाहन मामले एवं हिरन की कथित हत्या की जांच कर रही है । उस वाहन में विस्फोटक सामग्री रखी थी।

अधिकारी ने बताया कि यह दूसरी बार है कि एनआईए के वरिष्ठ अधिकारी हिरन के घर गये हैं। इससे पहले 11 मार्च को एनआईए की टीम हिरन के गयी थी और उनकी पत्नी एवं बच्चों से बातचीत की थी।

उल्लेखनीय है कि 25 फरवरी को दक्षिण मुम्बई में अंबानी के घर के बाहर एक स्कार्पियो वाहन मिला था जिसमें विस्फोटक सामग्री रखी थी।

यह वाहन हिरन का था। हिरन पांच मार्च को एक नाले में मृत पाये गये थे।

उनकी पत्नी ने शिकायत में हिरन की मौत में निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे पर संदेह व्यक्त किया था।

शुरु में महाराष्ट्र के आतंकवाद-निरोधक दस्ते ने अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज किया था और वह इस मामले की जांच कर रहा था।

बाद में एनआईए ने इस मामले की जांच अपने हाथों में ले ली।

भाषा

राजकुमार दिलीप माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)