IBC24 स्वर्णशारदा स्काॅलरशिप के मंच से बोले सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार- छग में खोलूंगा स्कूल

IBC24 स्वर्णशारदा स्काॅलरशिप के मंच से बोले सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार- छग में खोलूंगा स्कूल

IBC24 स्वर्णशारदा स्काॅलरशिप के मंच से बोले सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार- छग में खोलूंगा स्कूल
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: June 22, 2017 3:41 pm IST

 

सुपर 30 इंस्ट्यूट की शुरूआत साल 2003 में हुई थी जिसमें तीस गरीब प्रतिभावान छात्रों को  निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है, इसके साथ ही सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने ये भी बताया कि, वे जल्द ही छत्तीसगढ़ में स्कूल भी खोलेंगे इसके साथ ही ओडिसा में भी सुपर 30 की एक ब्रांच खोली जाएगी….वहीं उन्होने रायपुर में रहकर निशुल्क प्रशिक्षण ले रहे सुपर 30 को भी सुपर 100 बनाने की बात कही है।

 ⁠

लेखक के बारे में