आनंदीबेन पटेल ने भवेश कुमार सिंह को मुख्‍य सूचना आयुक्‍त की शपथ दिलाई

आनंदीबेन पटेल ने भवेश कुमार सिंह को मुख्‍य सूचना आयुक्‍त की शपथ दिलाई

आनंदीबेन पटेल ने भवेश कुमार सिंह को मुख्‍य सूचना आयुक्‍त की शपथ दिलाई
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: February 6, 2021 2:44 pm IST

लखनऊ, छह फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को राजभवन में आयोजित एक समारोह में उत्तर प्रदेश सूचना आयोग में नवनियुक्त राज्य मुख्य सूचना आयुक्त भवेश कुमार सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

राजभवन से शनिवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक भवेश कुमार सिंह के शपथ ग्रहण के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी, अपर मुख्य सचिव राज्यपाल महेश कुमार गुप्ता, राज्य सूचना आयुक्त हर्ष वर्धन शाही, रचना पाल, सुभाष चन्द्र सिंह, अजय कुमार उप्रेती, किरन बाला चौधरी, चन्द्र कान्त पाण्डेय, प्रमोद कुमार तिवारी, नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, राजीव कपूर तथा प्रमुख सचिव जितेन्द्र कुमार, मंडलायुक्त रंजन कुमार सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित थे।

उल्‍लेखनीय है कि उत्‍तर प्रदेश राज्‍य सूचना आयोग में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सेवानिवृत्‍त अधिकारी भवेश कुमार सिंह की राज्‍य मुख्‍य सूचना आयुक्‍त के पद पर शुक्रवार को नियुक्ति की गई।

 ⁠

प्रमुख सचिव प्रशासनिक सुधार जितेंद्र कुमार ने भवेश कुमार सिंह को राज्‍य मुख्‍य सूचना आयुक्‍त के पद पर नियु‍क्‍त किये जाने संबंधी आदेश जारी किया।

आदेश के मुताबिक राज्‍य मुख्‍य सूचना आयुक्‍त पद पर की गई यह नियुक्ति भवेश कुमार सिंह द्वारा कार्यभार ग्रहण किये जाने की तारीख से तीन वर्ष की अवधि के लिए अथवा उनके द्वारा 65 वर्ष की आयु पूरी करने तक के लिए, जो भी पहले हो, होगी।

भाषा आनन्‍द अमित

अमित


लेखक के बारे में