आनंदीबेन के बोल- फिगर खराब होने के डर से बच्चों को दूध नहीं पिलातीं महिलाएं, देखें वीडियो
आनंदीबेन के बोल- फिगर खराब होने के डर से बच्चों को दूध नहीं पिलातीं महिलाएं, देखें वीडियो
इंदौर। गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन ने कहा है कि आजकल की शहरी माताएं ये सोचकर बच्चों को दूध पिलाने से डरती हैं कि इससे उनका फिगर खराब हो जाएगा। वे बुधवार शाम काशीपुर के आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के लिए पहुंची थी, जहां उन्होंने यह बात कही।
महिलाओं को स्तनपान के महत्व को समझाते हुए उन्होंने कहा कि, अब भी शहर की लड़कियों को ऐसा लगता है कि उनका फिगर बिगड़ जाएगा। इसलिए वे बच्चों को अपना दूध नहीं पिलातीं। वे बच्चों को बोतल से दूध पिलाने लगती हैं’।
यह भी पढ़ें : लाठीचार्ज के बाद अब विमल चोपड़ा भिड़ गए पूनम चंद्राकर से, देखिए वीडियो
उन्होंने कहा कि अगर बच्चों को बोतल से दूध पिलाया जाएगा, तो जिस तरह बोतल फूट जाती है, वैसे ही उनका (बच्चों का) नसीब भी फूट जाएगा’। राज्यपाल ने कहा कि गर्भवती महिलाओं और जच्चा-बच्चा की सेहत के लिये उचित और पौष्टिक आहार बेहद जरूरी है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



