आंध्र प्रदेश सरकार ने नौकरी भर्ती कैलेंडर जारी नहीं किया, बेरोजगार युवकों में मायूसी

आंध्र प्रदेश सरकार ने नौकरी भर्ती कैलेंडर जारी नहीं किया, बेरोजगार युवकों में मायूसी

आंध्र प्रदेश सरकार ने नौकरी भर्ती कैलेंडर जारी नहीं किया, बेरोजगार युवकों में मायूसी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: April 13, 2021 1:16 pm IST

अमरावती, 13 अप्रैल (भाषा) तेलुगु नववर्ष ‘उगाडी’ पर राज्य के लाखों बेरोजगार युवकों में मायूसी छाई रही क्योंकि आंध्र प्रदेश सरकार बहुप्रतीक्षित नौकरी भर्ती कैलेंडर जारी नहीं कर सकी।

मुख्यमंत्री वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी ने 25 मार्च को घोषणा की थी कि उगाडी के अवसर पर भर्ती कैलेंडर जारी किया जाएगा और संबंधित अधिकारियों से कहा था कि आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करें।

उन्होंने कहा था कि कॉलेज एवं विश्वविद्यालयों तथा पुलिस विभाग में खाली पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी।

 ⁠

बहरहाल, मंगलवार को उगाडी के अवसर पर मुख्यमंत्री ने केवल ‘कल्याण कैलेंडर’ जारी किया, जिसके तहत विभिन्न नि:शुल्क योजनाओं में सीधा धन अंतरण की तारीख का जिक्र है।

जगन मोहन रेड्डी ने 30 मई 2019 को जब मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी तो घोषणा की थी कि हर वर्ष जनवरी महीना भर्ती का महीना होगा, जिसमें सरकारी विभागों में खाली पदों को भरा जाएगा।

इसके बाद सितंबर 2019 में उन्होंने घोषणा की कि सरकारी पदों पर भर्ती के लिए हर वर्ष एक जनवरी से 31 जनवरी तक भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा।

उनके वादे जनवरी 2020 या 2021 में पूरे नहीं हुए । हालांकि, मुख्य सचिव को अन्य विभागों के सचिवों एवं प्रमुखों के साथ मिलकर सभी विभागों में खाली पदों की सूची तैयार करने के लिए कहा गया है।

एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, ‘‘पदों की पहचान हो चुकी है लेकिन वित्त विभाग ने अभी तक आवश्यक मंजूरी नहीं दी है। विलंब का मुख्य कारण धन की कमी है।’’

भाषा नीरज नीरज दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में