आंध्र प्रदेश प्रदूषण बोर्ड ने कोविड अस्पतालों के चिकित्सकीय कचरे के प्रबंधन के लिए बनाया ऐप

आंध्र प्रदेश प्रदूषण बोर्ड ने कोविड अस्पतालों के चिकित्सकीय कचरे के प्रबंधन के लिए बनाया ऐप

आंध्र प्रदेश प्रदूषण बोर्ड ने कोविड अस्पतालों के चिकित्सकीय कचरे के प्रबंधन के लिए बनाया ऐप
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: May 17, 2021 9:04 am IST

अमरावती, 17 मई (भाषा) आंध्र प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एपीपीसीबी) ने कोविड-19 अस्पतालों और पृथकवास केंद्रों के चिकित्सकीय कचरे का प्रभावी तरीके से प्रबंधन करने और वैज्ञानिक पद्धति से उसका निस्तारण करने के लिए एक मोबाइल ऐप तैयार किया है।

बोर्ड के अध्यक्ष ए के परिदा के अनुसार राज्य में 600 से ज्यादा अधिसूचित कोविड अस्पतालों से 38 टन चिकित्सकीय कचरा रोजाना पैदा हो रहा है और इसका वैज्ञानिक तरीके से निपटारा करना एपीपीसीबी के लिए बड़ी चुनौती है।

कोविड-19 महामारी से बेहद प्रभावित चित्तूर जिले में औसतन रोजाना 5.70 टन कचरा पैदा हो रहा है। इसके बाद पूर्वी गोदावरी जिले में 5.13 टन और कडपा जिले में सबसे कम 0.24 टन कचरा रोजाना पैदा हो रहा है।

 ⁠

उन्होंने बताया, ‘‘हमने अस्पतालों, पृथकवास केंद्रों और यहां तक कि घरों के लिए भी कोविड-19 कचरे के प्रबंधन और निस्तारण के लिए विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए हैं। हम कचरा जमा होने, परिवहन और इसके शोधन पर करीबी नजर रख रहे हैं और उद्देश्य के लिए एक मोबाइल ऐप तैयार किया गया है।’’

राज्य के सभी अस्पतालों, पृथकवास केंद्रों और जांच प्रयोगशालाओं को इस ऐप पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा और उन्हें कचरा पैदा होने से लेकर उसके प्रबंधन की जानकारी मुहैया करानी होगी।

भाषा स्नेहा शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में