वन विभाग के हत्थे चढ़े चीतल का शिकार करने वाले शिकारी
वन विभाग के हत्थे चढ़े चीतल का शिकार करने वाले शिकारी
छतरपुर। बड़ामलहरा वन परिक्षेत्र के पलदा इलाके में में चीतल का शिकार करने वाले 2 शिकारियों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है कि वन विभाग को लगातार शिकारियों द्वारा शिकार किये जाने की सुचना मिल रही थी,इसी सुचना मिलने पर वन अमले ने मौके पर पहुंचकर 2 शिकारियों को मरे हुए चीतल के साथ हिरासत में ले लिया
ये भी पढ़ें –जबलपुर में छात्रा से चाकूबाजी का मामला, जीजा ने कराया था साली पर हमला
वहीं बताया जा रहा है कि 2 शिकारी मौके से फरार हो गए वही शिकारियों से 12 बोर की बन्दूक,और 2 जिन्दा कारतूस सहित खोका भी बरामद हुए है वही वन विभाग पकडे गए 2 शिकारियों से पूछताछ कर अन्य 2 फरार शिकारियों की तलाश में जुट गई है।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



