अनुराधा पौडवाल के बेटे का गुर्दे की बीमारी से निधन

अनुराधा पौडवाल के बेटे का गुर्दे की बीमारी से निधन

अनुराधा पौडवाल के बेटे का गुर्दे की बीमारी से निधन
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: September 12, 2020 1:22 pm IST

मुंबई, 12 सितंबर (भाषा) प्रसिद्ध पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल का शनिवार को मुंबई के एक अस्पताल में गुर्दा फेल होने के बाद निधन हो गया। वह 35 वर्ष के थे।

सिने सिंगर्स एसोसिएशन के एक अधिकारी ने बताया कि लंबे समय से गुर्दे की बीमारी से जूझ रहे आदित्य ने शनिवार की सुबह अंतिम सांस ली।

उन्होंने बताया,“मुझे आज सुबह आदित्य पौडवाल के परिवार से एक फोन आया और उन्होंने कहा कि अस्पताल में गुर्दा फेल होने के कारण उनकी मृत्यु हो गई।

 ⁠

सिने सिंगर्स एसोसिएशन के महासचिव हिमांशु भट्ट ने कहा, ‘‘हमने बाद में अपने सभी सदस्यों को सूचित किया। वह काफी समय से अस्वस्थ थे, उन्हें गुर्दे की बीमारी थी।’’

आदित्य संगीतकार थे।

आदित्य की मौत की खबर सबसे पहले संगीतकार शंकर महादेवन ने साझा की । उन्होंने आदित्य को श्रद्धांजलि देने के लिए इंस्टाग्राम पर लिखा,‘‘यह सुनकर स्तब्ध हूं। हमारे प्यारे आदित्य पौडवाल नहीं रहे। विश्वास नहीं हो रहा। वह एक शानदार संगीतकार और बेहतरीन इंसान थे।”

महादेवन ने लिखा, ‘‘मैंने अभी दो दिन पहले ही एक गाना गाया था, जो उन्होंने बहुत खूबसूरती से तैयार किया था। बहुत सारा प्यार…बहुत याद आएंगे।’’

संगीत के क्षेत्र की अन्य प्रमुख हस्तियों ने भी सोशल मीडिया पर आदित्य के निधन पर शोक व्यक्त किया।

महान गायिका लता मंगेशकर ने ट्वीट किया, ‘‘इतनी कम उम्र में अनुराधा पौडवाल जी के बेटे आदित्य के निधन के बारे में सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है। उनकी आत्मा को शांति मिले।’’

दिग्गज गायक पंकज उधास ने कहा कि आदित्य के अचानक निधन से वह स्तब्ध हैं। उन्होंने लिखा, ‘‘प्रिय आदित्य पौडवाल के हमारे बीच से अचानक चले जाने के बारे में जान कर हैरान हूं। हम उनके ऊर्जावान और उज्ज्वल चेहरे की छवि को कभी नहीं भूलेंगे। भगवान उनकी आत्मा को शांति और परिवार को इस कठिन समय के गुजरने की शक्ति प्रदान करें। परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदना ।’’

गायक अरमान मलिक ने ट्वीट किया,‘‘मैं अभी सदमे में हूं। एक अत्यंत प्रतिभाशाली शख्स हम सभी को छोड़ कर चला गया। मुझे याद है कि मैं पहली बार 2014 में उनसे पहली बार उनके स्टूडियो में मिला था। इस खबर पर भरोसा नहीं हो रहा। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’’

भाषा शुभांशि उमा

उमा


लेखक के बारे में