घर से हथियारों का जखीरा बरामद, चुनाव में हथियारों की होनी थी सप्लाई

घर से हथियारों का जखीरा बरामद, चुनाव में हथियारों की होनी थी सप्लाई

घर से हथियारों का जखीरा बरामद, चुनाव में हथियारों की होनी थी सप्लाई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: September 28, 2018 6:48 am IST

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना में अवैध हथियारों की तस्करी का आरोपी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के घर से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है। जिसमें 315 बोर के दो देशी कट्टे, चार जिंदा कारतूस, 315 बोर के चार देशी राइफल, 315 बोर का एक देशी बंदूक, 315 बोर के तीन देशी कट्टे और दो दर्जन से ज्यादा जिंदा कारतूस बरामद किया गया। 

पढ़ें-सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश से हटा प्रतिबंध,एससी ने बताया-संवैधानिक अधिकार का उल्लंघन

सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी के घर दबिश देकर हथियारों का जखीरा बरामद किया है। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सारे हथियारों को आरोपी सप्लाई करने वाला था। सभी हथियार राजस्थान के भरतपुर जिले से लाया गया है। बहरहाल पुलिस ने वक्त रहते और हथियारों के सप्लाई होने से पहले आरोपी को पकड़ने में कामयाब रही है। पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है। जिसमें कई खुलासे होने की उम्मीद है।  

 ⁠

 

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में