आगामी फिल्म ‘बच्चन पांडेय’ के प्रशंसक हैं अरशद वारसी

आगामी फिल्म ‘बच्चन पांडेय’ के प्रशंसक हैं अरशद वारसी

आगामी फिल्म ‘बच्चन पांडेय’ के प्रशंसक हैं अरशद वारसी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: January 1, 2021 11:01 am IST

मुंबई, एक जनवरी (भाषा) अभिनेता अरशद वारसी आगामी फिल्म ‘बच्चन पांडेय’ में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगे। अरशद वारसी का कहना है कि अक्षय कुमार का हास्य अभिनय ‘‘शानदार’’ है।

‘मुन्ना भाई’ और ‘गोलमाल’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके वारसी का कहना है कि वे 53 वर्षीय कुमार के साथ काम करने को लेकर उत्सुक थे और ‘बच्चन पांडेय’ उनके लिए एक अच्छा मौका है।

उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘उनकी (अक्षय कुमार की) कॉमेडी बेहतरीन है। मैं उनके साथ फिल्म करने को लेकर बहुत उत्सुक था। हम जब भी मिलते थे वे कहते थे कि हमें साथ काम करना चाहिए। लेकिन हमें कभी कोई अच्छी पटकथा नहीं मिली जिसपर हम साथ काम कर सकें,अब जाकर हमें यह (बच्चन पांडेय) मिली है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत मजेदार होगी। मुझे लगता है कि लोगों को हमें साथ देखने में मजा आएगा। हमें साथ में देखना लोगों के लिए बहुत मजेदार होने वाला है।’’

हाल ही में वारसी कुमार के प्रोडक्शन हाउस द्वारा निर्मित फिल्म ‘दुर्गावती’ में नजर आए थे।

इस एक्शन कॉमेडी फिल्म में कुमार एक गैंगस्टर की भूमिका में हैं जो अभिनेता बनना चाहता है और पत्रकार की भूमिका निभा रही कृति सैनन निर्देशक बनना चाहती हैं।

भाषा शुभांशि अमित

अमित


लेखक के बारे में