सरगुजा में आचार संहिता का उल्लंघन, भाजपा जिला अध्यक्ष समेत 4 लोगों को नोटिस

सरगुजा में आचार संहिता का उल्लंघन, भाजपा जिला अध्यक्ष समेत 4 लोगों को नोटिस

सरगुजा में आचार संहिता का उल्लंघन, भाजपा जिला अध्यक्ष समेत 4 लोगों को नोटिस
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: October 18, 2018 6:34 am IST

अंबिकापुर। सरगुजा जिले में आचार संहिता का उल्लंघन करने का पहला मामला सामने आया हैइसके तहत भाजपा जिलाध्यक्ष समेत चार लोगों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस जारी किया है। 

ये भी पढ़ें-दीवाली में केन्द्रीय कर्मचारियों को मिल सकती है अच्छी खबर, इस राज्य में डबल धमाका

सरगुजा जिले में मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति की नोडल अधिकारी के अनुसार आचार संहिता के दौरान भाजपा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दौरे पर इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया पर विज्ञापन जारी करने से पहले किसी तरह की अनुमति नहीं ली थीबिना अनुमति के विज्ञापन जारी किए जाने पर भाजपा के जिलाध्यक्ष अखिलेश सोनी, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य प्रबोध मिंज, जिला पंचायत अध्यक्ष फुलेश्वरी पैंकरा और पूर्व विधायक गोपाल राम को नोटिस जारी किया गया है

 ⁠

इनसे 48 घंटे के भीतर कारण स्पष्ट करने को कहा गया है और साथ ही ये भी कहा गया है कि क्यों ना विज्ञापन का खर्च उनके चुनावी खर्च में जोड़ दिया जाएसमय पर जवाब पेश ना करने की सूरत में कार्रवाई की भी बात कही ग है

वेब डेस्क IBC24


लेखक के बारे में