पुलिस थाने पर हमला कर छुड़ा ले गए आरोपी को, पुलिसवाले वाले घायल, जानिए कहां का है मामला

पुलिस थाने पर हमला कर छुड़ा ले गए आरोपी को, पुलिसवाले वाले घायल, जानिए कहां का है मामला

  •  
  • Publish Date - June 17, 2018 / 02:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

अशोकनगर। मध्यप्रदेश के अशोकनगर में जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी का बीड़ा उठाने वाली पुलिस अब खुद ही सुरक्षित नही है। अपराधियों और दबंगों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वे थाने पर हमला कर अपने साथी को छुड़ाने तक की हिम्मत जुटा लेते हैं।

इस तरह का मामला अशोकनगर जिले के कदवाया थाना पर घटित हुआ, जहां करीब 1 दर्जन हथियारबन्द दबंगों ने थाने पर हमला कर दिया और अपने साथी जिसे पुलिसकर्मी किसी अपराध के कारण पकड़ कर लाए थे उसे न सिर्फ छुड़ाकर ले गए बल्कि रोकने वाले पुलिसकर्मियों से मारपीट भी की। थाने पर हुए इस हमले में 1 सहायक उपनिरिक्षक सहित 2 अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए।

यह भी पढ़ें : शाजापुर हिंसा पर दिग्विजय ने साधा बीजेपी पर निशाना, ये कहा

 

दरसल रविवार की दोपहर को रघुवीर सिंह यादव अपने ट्रैक्टर से कदवाया में 2 लोगों का एक्सीडेंट कर फरार हो गया था, जिसे आरक्षक महेंद्र सिंह और नगर रक्षा समिति के फूल सिंह ने पकड़ लिया। वे चालक और ट्रेक्टर को थाने ले गए। थोड़ी देर में रघुवीर सिंह यादव और ट्रेक्टर चालक के परिजन करीब 12 लोग लाठियां लेकर थाने पहुंच गए और थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी।

उन्होंने थाना इंचार्ज के साथ भी मारपीट की और टैक्टर और चालक रघुवीर सिंह को लेकर फरार हो गए इसकी सूचना जैसे ही वरिष्ठ अधिकारियों को लगी तो एसपी, एडिशनल एस पी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। बाद में पुलिस ने ट्रेक्टर चालक रघुवीर सिंह सहित 12 लोगो पर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया, जिसमें 9 लोग नामजद वहीं 3 अज्ञात है।

यह भी पढ़ें : केजरीवाल के धरने के समर्थन में आए जोगी, लिखा पत्र, पढ़िए

पुलिस का कहना है कि करीब 2 बजे एक्सीडेंट हुआ था जिस पर से ट्रक्टर चालक और ट्रेक्टर को हिरासत में लिया गया था तभी ट्रेक्टर चालक रघुवीर सिंह के परिजन करीब 10 से 12 लोग थाने में आ गए और पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया। घटना में करीब 4 से 5 पुलिस कर्मी घायल हो गए। आरोपियों की तलाश की जारही है।

मारपीट के शिकार हुए उपनिरीक्षक ने बताया कि अचानक ही यह हमला हुआ और संभलने का मौका नही मिल पाया। हमले में 1 उपनिरीक्षक, 1 प्रधानारक्षक, 1 आरक्षक सहित एक होमगार्ड का सिपाही भी घायल हुए हैं। 1 दर्जन आरोपियों पर शासकीय कार्य मे बाधा, पुलिस पर हमला, हत्या का प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

वेब डेस्क, IBC24