जूनियर डॉक्टरों की जारी रही चौथे दिन भी हड़ताल ,सरकार को बताया कुम्भ करण
जूनियर डॉक्टरों की जारी रही चौथे दिन भी हड़ताल ,सरकार को बताया कुम्भ करण
भोपाल। पं. खुशीलाल आयुर्वेद कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों की हडताल आज चौथा दिन भी जारी रही। इस हड़ताल को और अधिक स्ट्रांग बनाने के लिए जूड़ा ने सरकार को कुम्भ करण की संज्ञा दी। जिसके लिए कुम्भ करण का पुतले को ढोलक और ध्वनि के माध्यम से जगाने का प्रयास किया गया।

इतना ही नहीं सरकार को जगानेसभी जूनियर डॉक्टरों ने अपनी डिग्रियों की प्रतियां भी जलाई। इसी दौरान हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टरों का कहना है की ऐसी डिग्रियों का क्या करेगे जिन का संस्थान औऱ सरकार की नजरों में कोई मोल ही नही है इससे अच्छा इन्हे जलाया दिया जाए। यहां ये बताना जरुरी है कि जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गंभीर रूप से बीमार मरीजों को भी इलाज के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



