समाज के कार्यक्रम में सियासत से बवाल, बड़े नेताओं के सामने महिला नेत्री से धक्कामुक्की | Baitul MP :

समाज के कार्यक्रम में सियासत से बवाल, बड़े नेताओं के सामने महिला नेत्री से धक्कामुक्की

समाज के कार्यक्रम में सियासत से बवाल, बड़े नेताओं के सामने महिला नेत्री से धक्कामुक्की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : May 19, 2018/1:28 pm IST

 

बैतूल। आज  बैतूल जिला मुख्यालय पर कलार कलचुरी समाज की युवक यूवती सम्मलेन में उस वक्त हंगामा हो गया जब पांडिचेरी के मुख्यमंत्री नारायण सामी  समाज के कार्यक्रम को सम्बोधित करने के साथ साथ कलार समाज के लोगो को कांग्रेस पार्टी के समर्थन देने की अपील जिसको लेकर बैतूल जिला भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रेखा शिवहरे ने समाज के कार्यक्रम का राजनीतिकरण करने का विरोध करते हुए जब मंच से इस बात को कहने की बात कही तो समाज के एक युवक ने उनके साथ बदसलूकी करते हुए हाथ पकड़ कर दूसरी और खींचते हुए धक्का दे दिया युवक के धक्का देते ही सभा स्थल पर हंगामा मच गया।  

 

महिला नेत्री और उनके परिचितों का कहना था की कांग्रेसियो ने समाज के कार्यक्रम को हाइजेक करते हुए इसे एक राजनीतिक मंच बना दिया जो गलत है।  इस मसले की ख़ास बात ये है की जब भाजपा महिला नेत्री के साथ बदसलूकी की गई तब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ मंच पर मौजूद थे साथ ही पांडेचेरी के मुख्यमंत्री मंच पर माइक से अपना उद्बोधन दे रहे थे.इस मामले में महिला नेत्री का कहना है की मुझे कार्यक्रम से और आमंत्रित नेताओ से कोई आपत्ति नहीं थी लेकिन आमंत्रीत अतिथि  पांडिचेरी के मुख्यमंत्री ने सामाजिक विषय से हटकर कर कांग्रेस से जो वोट मांगे जिसको लेकर मेरा विरोध था। मंच से तीन बार वोट मांगने की अपील की जो गलत था मुझे ऐसे लगा रहा था की मेरे सामाजिक बंधुओ को गुमराह किया जा रहा है तब मैंने विरोध किया इसी बात को लेकर जब मै मंच की और जा रही थी तभी पुलकित मालवीर ने मेरे साथ धक्का मुक्की और बदसलूकी की मेरे साथ जो हाथा पाई और बदसलूकी की उसकी शिकायत मै पुलिस से करुँगी।

 ये भी पढ़े –नर्स बड़े आंदोलन की तैयारी में, सिस्टर के बगैर अस्पताल बीमार

इस विषय पर महिला नेत्री के पति का कहना था की समाज के सम्मलेन में पांडेचेरी के मुख्यमंत्री नारायण सामी द्वारा कांग्रेस को वोट देने की कसम खिलवाई जा रही थी इस बात को लेकर मेरी पत्नी द्वारा अपनी बात रखने के लिए दो मिनट के लिए मंच से कहने की बात कही गई तो उनके साथ धक्का मुक्की करके भगाया गया समाज के मंच को कांग्रेस ने हाइजेक कर लिया था इस सम्मेलन में भाजपा के लोगों को बोलने का मौका नहीं दिया गया सिर्फ कांग्रेसी नेताओ को बोलने दिया गया.

वेब डेस्क IBC24