3 राज्यों से बसों के परिवहन पर लगी रोक हटाई गई, कोरोना गाइडलाइन के तहत होगा बसों का संचालन | Ban on transport of buses from 3 states removed, buses will be operated under Corona guidelines

3 राज्यों से बसों के परिवहन पर लगी रोक हटाई गई, कोरोना गाइडलाइन के तहत होगा बसों का संचालन

3 राज्यों से बसों के परिवहन पर लगी रोक हटाई गई, कोरोना गाइडलाइन के तहत होगा बसों का संचालन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : June 15, 2021/3:55 pm IST

ग्वालियर। परिवहन विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए 3 राज्यों से बसों के परिवहन पर लगे प्रतिंबध को हटा लिया है, अब मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश और राजस्थान से जाने वाली बसों से प्रतिबंध हटा लिया गया है।

ये भी पढ़ें: प्रदेश में आज 27 मरीजों की मौत, आज इतने नए मरीजों की पुष्टि..देखिए ताजा आंकड़े

जानकारी के अनुसार इस दौरान कोरोना गाइडलाइन के तहत बसों का संचालन किया जाएगा, हालाकि महाराष्ट्र से अभी प्रतिबंध नहीं हटाया गया है, बस परिवहन पर 15 अप्रैल से कोरोना संक्रमण के कारण रोक लगी थी, परिवहन आयुक्त मुकेश जैन ने यह आदेश जारी किया है।

ये भी पढ़ें: PM नरेन्द्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता गरीब जनता का कल्याण, दिल्ली…

 
Flowers